DSSSB की 1499 पदों की बम्पर भर्ती 2024 आवेदन शुरू, सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, जल्दी करे

Prakash
7 Min Read

दोस्तो, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने हाल ही में 1499 पदों के लिए भर्ती की आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दी है। DSSSB भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 19 मार्च 2024 से शुरू होती है और इसकी अंतिम तिथि  17 अप्रैल 2024 है। अगर आप एक सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आप के लिए एक शानदार मौका है। तो आइए हम इस लेख में DSSSB भर्ती के बारे में जादा जानने की कोसिस करते हैं।

DSSSB Recruitment Notification Out

DSSSB Recruitment

विवरण (Details)जानकारी (Information)
पदों की संख्या (Number of Posts)1499
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि (Online Application Start Date)19 मार्च 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि (Online Application Last Date)17 अप्रैल 2024
राष्ट्रीयता (Nationality)भारत का नागरिक (Indian Citizen)
आवेदन शुल्क (Application Fee)सामान्य (General)/ओबीसी (OBC)/ईडब्ल्यूएस (EWS): ₹100
एससी (SC)/एसटी (ST)/पीडब्ल्यूडी (PWD)/महिला: कोई फीस नहीं है (Free)

पोस्ट नाम (Post Name)

  • पशु चिकित्सा और पशुधन निरीक्षक (Veterinary and Livestock Inspector)
  • सहायक स्वच्छता निरीक्षक (Assistant Sanitary Inspector)
  • स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) – विभिन्न विषयों में (PGT – Various Subjects)
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘डी’ (Stenographer Grade ‘D’)
  • कार्यवाहक (Clerk)
  • ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) – विभिन्न विषयों में (TGT – Various Subjects)
  • डोमेस्टिक साइंस टीचर (Domestic Science Teacher)
  • लाइब्रेरियन (Librarian)
  • अकाउंट असिस्टेंट (Account Assistant)
  • और अन्य (and Others)

पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)

दोस्तो आपको आवेदन करने या परीक्षा देने के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है। शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) की बात करे तो उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री (या समकक्ष) होनी चाहिए।

आवेदन फीस (Application Fees)

सामान्य (General), ओबीसी (OBC) और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवार के लिए ₹ 100 रुपये फीस है।

और अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विकलांग (PWD) और महिला उम्मीदवार के लिए कोई फीस नहीं है।

परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern) & चयन प्रक्रिया (Selection Process)

1. ऑनलाइन परीक्षा (लिखित) (Online Exam (Written))

दोस्तों पहले चरण (1st stage) में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) शामिल किये जायेंगे। इसमें आम तौर पर जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एप्टीटुड और हिंदी/अंग्रेजी भाषा जैसे विषय शामिल जाते है।

2. स्किल परीक्षा (Skill Test)

आपको बतादे की कुछ पदों के लिए कंप्यूटर कौशल या टाइपिंग टेस्ट आदि शामिल हो सकते हैं तो इस के लिए भी तैयार रहना होगा।

3. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)

अगर आप ऑनलाइन परीक्षा और स्किल परीक्षा में पास हो जाते है तो आपको डॉक्यूमेंट वारीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। आपको अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), आयु प्रमाण पत्र आदि जैसे मूल दस्तावेज जमा करने होंगे।

वेतन (Salary)

DSSSB के विभिन्न पदों का पे-स्केल अलग-अलग होता है, जिसमें आकर्षक वेतन और अन्य भत्ते शामिल हैं।

DSSSB भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें ?

DSSSB भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है।

  • दोस्तो सबसे पहले, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की आधिकारिक वेबसाइट [dsssb.delhi.gov.in] पर जाएं।
  • “DSSSB भर्ती 2024” या “विज्ञापन संख्या 05/2024” से संबंधित विज्ञापन ढूंढें और उसे खोलें।
  • विज्ञापन में दिए गए “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें। रजिस्टर करने केलिए आपको अपना ईमेल पता, मोबाइल नंबर आदि जैसी जानकारी देनी होगी।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त होंगे। इसका उपयोग करके पोर्टल पर वापस लॉग इन करें और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ध्यान से भरें।
  • इसमे आपको शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification), कार्य अनुभव (Work Experience), और अन्य सभी आवश्यक डिटेल्स भरना होगा और साथ में दस्तावेजों को स्कैन कॉपी (फोटो या पीडीएफ फॉर्मेट में) के रूप में अपलोड करना होगा।
  • लास्ट में पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर भी अपलोड करना होता हैं।
  • दोस्तों, आपको बता दे की सामान्य (General), ओबीसी (OBC) और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवार के लिए ₹ 100 रुपये फीस ऑनलाइन भुगतान करनी होती है।
  • और अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विकलांग (PWD) और महिला उम्मीदवार के लिए कोई फीस नहीं है।
  • और लास्ट में सबकुछ सफलतापूर्वक करनेके बाद आवेदन पत्र जमा कर दे और उसकी एक कॉपी अपने रिकॉर्ड के लिए रख लें।

जरूरी सुझाव (Important Tips)

परीक्षा पैटर्न जान लें (Know the Exam Pattern)

दोस्तों, DSSSB परीक्षा की तैयारी करते वक़्त परीक्षा के पैटर्न (Exam Pattern) और सेक्शन-वार (Section-Wise) को अच्छी तरह से समझें। इससे आपको परीक्षा की तैयारी करने में बहुत अच्छी मदद मिल सकती है।

सिलेबस तैयार करें (Prepare Syllabus)

दोस्तों आपको परीक्षा की तैयारी करते वक़्त सिलेबस जान लेना बेहद जरुरी है क्यूंकि ये आपको इम्पोर्टेन्ट टॉपिक्स पे ध्यान केंद्रित करने में सहायता करता है।

मॉक टेस्ट लें (Take Mock Test)

आज की तारीख़ पे मॉक टेस्ट देना बेहद जरुरी बन चूका है और ये सफलता प्रप्त करनेमे कारगर साबित हुआ है। इसीलिए नियमित रूप से मॉक टेस्ट और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को हल करें। इससे आप टाइम मैनेजमेंट कर पाएंगे, प्रश्नों के प्रकार और आपके कमजोर क्षेत्रों को जान पाएंगे।

स्वास्थ्य का ख्याल रखें (Take Care of Health)

परीक्षा की तैयारी के दौरान एक अच्छी तरह से संतुलित आहार का पालन करें, पर्याप्त नींद लें और आराम करने और तनाव मुक्त रहने के लिए समय निकालें। इससे आप अलग ही ऊर्जा महसूस करेंगे और पढाई में अच्छा मन लगा पाएंगे।

रेलवे में 9144 RRB तकनीशियन की बम्पर भर्ती 2024 ITI, 10 वीं या 12 वीं पास लोगो के लिए सुनहरा मौका

आ गई Gujarat Police की 12,472 पदों की बम्पर भर्ती 2024, सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, जल्दी करे

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *